Travis head injury update
140 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, ट्रैविस हेड हो सकते हैं मेलबर्न टेस्ट से बाहर!
भारत के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के खतरनाका बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड कमर की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हेड मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अगर वो चौथे मैच में नहीं खेलते हैं तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए तगड़ा झटका होगा जबकि भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी होगी।
हेड की चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है लेकिन खुद हेड और कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि वो मेलबर्न टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हेड ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने काफ़ी समय पहले बल्लेबाज़ी की थी। योगदान देकर खुश हूं, कुछ रन बनाकर और पहली पारी में हमें बल्लेबाजी करके अच्छा लगा। चुनौतीपूर्ण विकेट था, मुझे खुशी है कि मैं मैच जीतने और टीम को सेट करने में सक्षम रहा।"
Related Cricket News on Travis head injury update
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago