Advertisement
Advertisement

Wasim akram toss

'ICC नॉकआउट मैचों में टॉस ही नहीं होना चाहिए', वसीम अकरम की बात से कितना सहमत हैं आप?
Image Source: Google

'ICC नॉकआउट मैचों में टॉस ही नहीं होना चाहिए', वसीम अकरम की बात से कितना सहमत हैं आप?

By Shubham Yadav November 20, 2023 • 14:15 PM View: 1812

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार के बाद आईसीसी नॉकआउट मैचों में टॉस को खत्म करने की बात कही है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सूखे विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 240 रनों पर रोक दिया था और उसके बाद ट्रेविस हेड के तूफानी शतक (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) की शानदार पारियों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

इस मैच में भारत की हार के बाद कुछ लोगों ने ओस को जिम्मेदार ठहराया जबकि कुछ लोगों का मानना था कि टॉस के समय ही हार और जीत का फैसला हो गया था। ऐसे में वसीम अकरम ने इस मैच के ऊपर बात करते हुए राय दी है कि आईसीसी के नॉकआउट मैचों से टॉस को खत्म ही कर देना चाहिए ताकि जो टीमें लीग स्टेज में शानदार खेलकर आई हैं उनके बीच बराबरी का कॉन्टेस्ट देखने को मिले।

Related Cricket News on Wasim akram toss