Advertisement
Advertisement

Will rohit sharma bowl

क्या गंभीर की कोचिंग में रोहित भी करेंगे बॉलिंग? सुनिए हिटमैन का सीधा जवाब
Image Source: Google
Advertisement

क्या गंभीर की कोचिंग में रोहित भी करेंगे बॉलिंग? सुनिए हिटमैन का सीधा जवाब

By Shubham Yadav August 02, 2024 • 16:32 PM View: 358

गौतम गंभीर की कोचिंग के अंडर भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। गंभीर के हेड कोच पद संभालते ही भारतीय टीम ने उनके पहले असाइनमेंट में श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी और अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया वनडे सीरीज भी जीतने के इरादे से खेल रही है।जब से गंभीर ने कमान संभाली है, तब से बल्लेबाजों को कुछ ओवर देने की प्रवृत्ति दिख रही है।

टी-20I सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने अपनी पार्ट-टाइम गेंदबाजी के साथ अंतिम टी-20I में बाजी पलट दी और कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें कई बल्लेबाजों को उनके हाथ घुमाते हुए देखा गया। इसलिए, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित शर्मा भी गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन पहले वनडे में टॉस के दौरान जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो रोहित ने इस बात से साफ इनकार कर दिया।

Advertisement

Related Cricket News on Will rohit sharma bowl