Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या गंभीर की कोचिंग में रोहित भी करेंगे बॉलिंग? सुनिए हिटमैन का सीधा जवाब

गौतम गंभीर ने अपने हेड कोच बनते ही पहली ही सीरीज में कई बल्लेबाजों से भी बॉलिंग करवा दी। अब जब रोहित शर्मा से ये सवाल पूछा गया कि क्या वो भी गंभीर के अंडर बॉलिंग करेंगे तो उन्होंने भी

Advertisement
क्या गंभीर की कोचिंग में रोहित भी करेंगे बॉलिंग? सुनिए हिटमैन का सीधा जवाब
क्या गंभीर की कोचिंग में रोहित भी करेंगे बॉलिंग? सुनिए हिटमैन का सीधा जवाब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 02, 2024 • 04:32 PM

गौतम गंभीर की कोचिंग के अंडर भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। गंभीर के हेड कोच पद संभालते ही भारतीय टीम ने उनके पहले असाइनमेंट में श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी और अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया वनडे सीरीज भी जीतने के इरादे से खेल रही है।जब से गंभीर ने कमान संभाली है, तब से बल्लेबाजों को कुछ ओवर देने की प्रवृत्ति दिख रही है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 02, 2024 • 04:32 PM

टी-20I सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने अपनी पार्ट-टाइम गेंदबाजी के साथ अंतिम टी-20I में बाजी पलट दी और कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें कई बल्लेबाजों को उनके हाथ घुमाते हुए देखा गया। इसलिए, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित शर्मा भी गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन पहले वनडे में टॉस के दौरान जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो रोहित ने इस बात से साफ इनकार कर दिया।

Trending

रोहित ने साफ तौर पर जवाब दिया कि वो बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेंगे और थोड़े मजाकिया अंदाज में कहा कि कई गेंदबाज हैं जो अपने हाथ घुमा सकते हैं और उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। रोहित ने कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करूंगा। हमारे पास टीम में काफी गेंदबाज हैं जो अपने हाथ घुमा सकते हैं।"

इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

भारत (प्लेइंग इलेवन):रोहित शर्मा, (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह औऱ मोहम्मद सिराज

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिक असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, वानिंदु हसरंगा , डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।

Advertisement

Advertisement