Yannic cariah
संजू सैमसन के साथ कैरेबियाई गेंदबाज ने खेला खेल, जादुई गेंद पर कर दिया OUT; देखें VIDEO
Sanju Samson Wicket: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को केनिंग्सटन ओवल में खेला गया था जिसमें विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या को सैमसन से एक बड़ी इनिंग की उम्मीद थी। सैमसन भी संभलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाते नजर आए, लेकिन इसी बीच कैरेबियाई गेंदबाज यानिक कैरिया ने एक ऐसी जादुई गेंद फेंकी जिस पर संजू भौचक्के रह गए और अपना विकेट गंवा बैठे।
यह घटना इंडियन इनिंग के 25वें ओवर में घटी। भारतीय टीम अपने चार विकेट गंवा चुकी थी और अब मैदान पर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे। वेस्टइंडीज के लिए यह ओवर दाएं हाथ के स्पिनर यानिक कैरिया करने आए। इस ओवर की पहली ही गेंद कैरिया ने लेग स्पिन फेंकी। यह बॉल पिच से टकराकर तेजी से बल्लेबाज के बैट का ऐज लेकर स्लिप पर खड़े बैंडन किंग के हाथों में पहुंच गई।
Related Cricket News on Yannic cariah
-
ICC World Cup 2023: सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर से पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर यानिक कारिया की नाक में फ्रैक्चर
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर से पहले टीम के अभ्यास सत्र के दौरान वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी यानिक कारिया के चेहरे पर चोट लगने के कारण नाक में फ्रैक्च र हो गया है। ...