Advertisement

संजू सैमसन के साथ कैरेबियाई गेंदबाज ने खेला खेल, जादुई गेंद पर कर दिया OUT; देखें VIDEO

यानिक कैरिया ने एक जादुई गेंद पर संजू सैमसन का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
संजू सैमसन के साथ कैरेबियाई गेंदबाज ने खेला खेल, जादुई गेंद पर कर दिया OUT; देखें VIDEO
संजू सैमसन के साथ कैरेबियाई गेंदबाज ने खेला खेल, जादुई गेंद पर कर दिया OUT; देखें VIDEO (Sanju Samson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 30, 2023 • 02:05 PM

Sanju Samson Wicket: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को केनिंग्सटन ओवल में खेला गया था जिसमें विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या को सैमसन से एक बड़ी इनिंग की उम्मीद थी। सैमसन भी संभलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाते नजर आए, लेकिन इसी बीच कैरेबियाई गेंदबाज यानिक कैरिया ने एक ऐसी जादुई गेंद फेंकी जिस पर संजू भौचक्के रह गए और अपना विकेट गंवा बैठे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 30, 2023 • 02:05 PM

यह घटना इंडियन इनिंग के 25वें ओवर में घटी। भारतीय टीम अपने चार विकेट गंवा चुकी थी और अब मैदान पर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे। वेस्टइंडीज के लिए यह ओवर दाएं हाथ के स्पिनर यानिक कैरिया करने आए। इस ओवर की पहली ही गेंद कैरिया ने लेग स्पिन फेंकी। यह बॉल पिच से टकराकर तेजी से बल्लेबाज के बैट का ऐज लेकर स्लिप पर खड़े बैंडन किंग के हाथों में पहुंच गई।

Trending

यहां सैमसन पूरी तरह हैरत नजर आए। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज गेंद को खेलते समय फैसला ही नहीं कर सका कि वह गेंद को छोड़ना चाहता है या खेलना चाहता है। यही वजह है उनसे गलती हुई और ऐसे संजू सैमसन ने एक बड़ा स्कोर बनाने का अच्छा मौका गंवा दिया। संजू नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे और 19 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। वह एक बाउंड्री तक नहीं लगा सके, जिस वजह से वह खुद से नाराज हैं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि इस मुकाबले में इंडियन टीम को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीता था जिसके बाद अब यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाएगा जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

Advertisement

Advertisement