Youngest csk player ipl history
Ayush Mhatre ने रचा इतिहास, Chennai Super Kings के लिए 17 साल की उम्र में डेब्यू करके तोड़ा 17 साल पुराना महारिकॉर्ड
Ayush Mhatre Record: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के यंग बैटर आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को बीते रविवार, 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 15 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 32 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ अब आयुष म्हात्रे ने इतिहास रचते हुए एक 17 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, आयुष म्हात्रे अब आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 17 साल और 278 दिन की उम्र में CSK के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला। आपको बता दें कि उन्होंने अभिनव मुकुंद का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 18 साल और 139 दिन की उम्र में साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू किया था।