Zahid mahmood
6,4,4,4,6: पाकिस्तानी बॉलर के छूटे पसीने, 23 साल के हैरी ब्रूक्स ने ओवर में कूटे 27 रन
PAK vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक्स (Harry Brook) ने रावलपिंडी टेस्ट में रनों का अंबार लगा दिया। इस टेस्ट मैच में ब्रूक्स ने 116 गेंदों पर 153 रन ठोके। मुकाबले के दूसरे दिन यह 23 साल का बल्लेबाज़ ओर भी ज्यादा खतरनाक नज़र आया। ब्रूक्स ने तूफानी बल्लेबाज़ी के बीच जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) को अपना निशाना बनाया। इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ के खिलाफ इंग्लिश बैटर ने एक ओवर में चौके छक्कों की बारिश करते हुए 27 रन कूटे।
जाहिद के ब्रूक्स बने काल: यह घटना इंग्लैंड की पहली इनिंग के 83वें ओवर में घटी। जाहिद महमूद अपना 27वां ओवर करने आए थे। ब्रूक्स अपने इरादे साफ कर चुके थे, ऐसे में उन्होंने स्पिनर को टारगेट करने का फैसला किया। जाहिद ने राउंड द विकेट लेग स्पिन करके बल्लेबाज़ को फंसाना चाहा था, लेकिन इस गेंद पर ब्रूक्स ने छक्का जड़ दिया।