Zealand super smash
T20 मैच में हो गया गज़ब, एक ही इनिंग में 2 बल्लेबाज रिटायर आउट और मैच भी हो गया टाई
टी-20 क्रिकेट ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों ये इतना लोकप्रिय फॉर्मैट है। रविवार को न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई स्थित बे ओवल में एक अनोखा मैच और रिकॉर्ड देखने को मिला। सुपर स्मैश टूर्नामेंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच खेले गए मुकाबले में पहली बार ऐसा हुआ, जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों को रणनीतिक रूप से रिटायर्ड आउट किया गया। इससे पहले टी-20 इतिहास में एक इनिंग के दौरान ऐसा कभी नहीं देखा गया था।
नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की टीम मुश्किल रन चेज़ में फंसी हुई थी और लक्ष्य को हासिल करना लगातार चुनौतीपूर्ण होता जा रहा था। इसी दबाव भरे हालात में टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर रहे जीत रावल और जेवियर बेल को क्रमशः 17वें और 18वें ओवर में रिटायर्ड आउट कर दिया गया, ताकि अंत के ओवरों में ज़्यादा आक्रामक बल्लेबाज़ों को मौका मिल सके।
Related Cricket News on Zealand super smash
Cricket Special Today
-
- 03 Jan 2026 09:32