Zim vs eng
सिकंदर रजा ने हद कर दी, PSL फाइनल में टॉस से 10 मिनट पहले पहुंचे पाकिस्तान और जिता दिया अपनी टीम को तीसरा खिताब
जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर सिकंदर रजा ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो शायद किसी क्रिकेटर के लिए कर पाना बेहद मुश्किल काम है। दरअसल, रजा ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे के लिए खेलने के 24 घंटे से भी कम समय बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए और इतना ही नहीं उन्होंने अपनी टीम को फाइनल जीतने में भी अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के तुरंत बाद, रजा पीएसएल फाइनल के लिए लाहौर के लिए उड़ान भर गए, जहां कलंदर्स ने दो टीम शीट तैयार की थीं, एक उनके साथ और दूसरी उनके आने का इंतजार किए बिना। इंग्लैंड में टेस्ट के जल्दी खत्म होने से उन्हें कई समय क्षेत्रों में यात्रा करने के लिए पर्याप्त समय मिला, जिसमें "बर्मिंघम में डिनर, दुबई में नाश्ता, अबू धाबी में दोपहर का भोजन और लाहौर में डिनर" शामिल था।