पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने यूएई को 27 रन से हराया
पार्वेज़ हुसैन ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेले गए दो मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने यह मुकाबला 27 रन से अपने नाम कर लिया।
पार्वेज़ की तूफानी शतकीय पारी में रिकॉर्ड नौ छक्के शामिल थे, जिसकी मदद से बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूएई की टीम एक समय मुकाबले में बनी हुई थी, लेकिन अंत में उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। उन्होंने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 33 रनों के भीतर गंवा दिए और अंतिम गेंद पर पूरी टीम 164 रन पर सिमट गई।
Advertisement
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago
-
- 18 hours ago