भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त किया। इसी के साथ टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत एक ही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350+ रनों का आंकड़ा छूने वाला देश बन गया है।
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, जिसने 1920-21 में छह बार यह कारनामा किया था। भारत ने अब तक इस सीरीज में सात बार 350+ रन बनाए हैं। चौथे टेस्ट में भारत ने 358 और 425/4 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने 669 रन की बढ़त ली।
भारत ने लीड्स में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 471 और 364 रन बनाए थे। इसके बाद एजबेस्टन में टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जबकि अगली इनिंग 427/6 के स्कोर पर घोषित की। टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 387 रन जोड़े, जबकि अगली पारी में 170 रन पर सिमट गई। चौथे टेस्ट की पहली पारी में 358 रन बनाने के बाद भारत ने दूसरी इनिंग में चार विकेट खोकर 425 रन बनाए।
राहुल, गिल, जडेजा और सुंदर की शानदार पारियों ने मैच को ड्रॉ करवाया।
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago
-
- 18 hours ago