Virat Kohli Test Stats: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार, 12 मई को अपने टेस्ट रिटायरमेंट (Virat Kohli Test Retirement) की घोषणा कर दी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं विराट के टेस्ट आंकड़ों के बारे में।
ऐसा रहा विराट का टेस्ट करियर
किंग कोहली ने देश के लिए 123 टेस्ट मैच खेले जिसके दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। आपको बता दें कि विराट के नाम रेड बॉल क्रिकेट में 30 शतक, 21 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक भी दर्ज हैं। गौरतलब है कि विराट टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
ये भी जान लीजिए कि विराट ने साल 2014 से साल 2022 तक टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में 68 मैचों में कैप्टन किया जिसके दौरान टीम का जीत प्रतिशत 70.17 का रहा और उन्होंने 40 मैच अपने नाम किए। वो देश के लिए सबसे महान टेस्ट कप्तानों में से एक रहे जिनकी लीडरशिप में टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते। उनके बाद इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम दर्ज है जिनकी अगुवाई में देश ने 60 मैचों में 27 में जीत हासिल की।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय विराट टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अभी भी वो वनडे फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधत्व करते नज़र आएंगे।
Test Cricket Will Never Be The Same In India Without This Man! #IndianCricket #TeamIndia #TestCricket #ViratKohli pic.twitter.com/DgddT7keGy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 12, 2025
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago
-
- 18 hours ago