भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से काफी जल्दी संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए अपना मत रखा है और ये कहा है कि कोहली कम से कम तीन साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे।
वसीम जाफर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि उनके पास कम से कम 3 साल और थे, लेकिन उनके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। विराट के रहते टेस्ट क्रिकेट कभी भी उबाऊ नहीं रहा। उनकी मौजूदगी से ही लाखों लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ। आप जैसे खिलाड़ी जनरेशन में सिर्फ एक बार पैदा होते हैं। आपको हमेशा याद किया जाएगा, एक सफल करियर के लिए बधाई हो।'
I feel he at least had 3 more years in him, but his decision should be respected. Test cricket was never boring with Virat in. His presence alone brought millions of eyeballs. Once in a generation player. You will be missed @imVkohli Congratulations on a successful career pic.twitter.com/tOdzaz2wej
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 12, 2025
गौरतलब है कि विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को अचानक से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा की। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने देश के लिए 123 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 210 इनिंग खेलते हुए 30 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी के दम पर 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए।
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago
-
- 18 hours ago