IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाप कर सकते हैं CSK की कप्तानी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार (5 अप्रैल) को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान गायकवाड़ की कोहनी में गेद लगी थी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखे थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच हसी ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गायकवाड़ आज ट्रेनिंग में बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे। अभी भी उनके हाथ में सूजन है, लेकिन यह हर दिन बेहतर हो रहा है। उम्मीद है कि कल मैच से पहले वह ठीक हो जाएंगे।
अगर गायकवाड़ बाहर होते हैं तो पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
Advertisement