IPL 2025: केकेआर- हैदराबाद के मैच के बाद इनके पास पहुंची ऑरेंज और पर्पल कैप
कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार (3 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मु मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास बनी हुई है। उनके तीन पारियों में 189 रन हैं। तीन पारियों में 186 रन के साथ गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन दूसरे नंबर पर हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद के पास है, जिन्होंने तीन मैचों में 9 विकेट लिए हैं। वहीं मिचेल स्टार्क 2 मैच में 8 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
Advertisement