ODI Tri Series: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी।
टीमें:
साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, लारा गुडॉल, काराबो मेसो (विकेटकीपर), सुने लुस, एनेरी डर्कसन, नादिन डी क्लर्क, क्लो ट्रायॉन, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरानी।
Advertisement