एलिस्टर कुक रचेंगे इंग्लैंड क्रिकेट का नया इतिहास, जिसका टूटना है मुश्किल
19 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ गुरूवार (20 अक्टूबर) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक एक नया इतिहास रच देंगे। कुक क्रिकेट के जनक इंग्लैंड के लिए सबसे
19 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ गुरूवार (20 अक्टूबर) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक एक नया इतिहास रच देंगे। कुक क्रिकेट के जनक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लेंगे।
OMG: वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए है नामुमकिन
यह एलिस्टर कुक के करियर का 134वां टेस्ट मैच होगा। इसके साथ ही वह पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जिन्होंने 133 टेस्ट मैच खेले हैं। स्टीवर्ट बहुत समय पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
Trending
बड़ा झटका: धोनी का साथी क्रिकेटर दूसरे वनडे से बाहर
कुक ने मार्च 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डैब्यू किया था। उन्हें बीमार मार्कस ट्रेस्कोथिक की जगह टीम में शामिल किया गया था। कुक ने अभी तक 133 टेस्ट मैचों में 47.31 की औसत से 10599 रन बनाए हैं। इसमें 29 शतक और 51 अर्द्धशतक शामिल हैं।
OMG: कोहली के हमशक्ल के साथ किया गया ऐसा सलूक, स्टेडियम से बाहर निकाला गया
आपको बता दें कि हाल ही में कुक दूसरी बच्ची के पिता बने हैं। वह बच्ची के जन्म के लिए बीच में इंग्लैंड लौटे थे लेकिन अब टेस्ट सीरीज के लिए दोबारा टीम के साथ जुड़ गए हैं।
कुक के नाम पर इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने 10599 रन बनाए हैं और ग्राहम गूच (8900 रन) और एलेक स्टीवर्ट (8463 रन) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पांच खिलाड़ी
एलिस्टर कुक : 134 टेस्ट ( बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच को मिलाकर)
एलेक स्टीवर्ट : 133 टेस्ट मैच
जेम्स एंडरसन: 119 टेस्ट मैच
इयान बेल: 118 टेस्ट मैच
ग्राहम गूच: 118 टेस्ट मैच