Cricket Image for अश्विन की इस गेंद ने शेन वार्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी गेंद को दी मात, पूरा क्रिकेट वर ()
24 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम केवल 262 रन पर ऑल आउट हो गई। एक तरफ अश्विन और जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को नानी याद दिला दी।
असाधारण रिकॉर्ड बनानें से चुका भारत, अगर ऐसा होता तो भारत की टीम रच देती अनोखा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 75 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि विलियमसन न्यूजीलैंड की पारी को भारत से आगे ले जाएगें लेकिन अश्विन ने अपनी एक ऐसी गेंद पर विलियमसन को आउट किया जिसे न्यूजीलैंड कप्तान समझ नहीं पाया और बोल्ड हो गया।