Advertisement
Advertisement
Advertisement

हमारे पास मैकुलम के समान चार खिलाड़ी : क्रेग मैक्डरमोट

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमोट ने न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को ज्यादा महत्व देने से इंकार करते हुए कहा कि उनकी

Advertisement
Australia Bowling Coach Craig McDermott
Australia Bowling Coach Craig McDermott ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 27, 2015 • 11:22 AM

ऑकलैंड/ नई दिल्ली, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमोट ने न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को ज्यादा महत्व देने से इंकार करते हुए कहा कि उनकी टीम के पास मैकुलम के समान चार खिलाड़ी है जिससे न्यूजीलैंड का सिरदर्द चार गुना ज्यादा रहेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 27, 2015 • 11:22 AM

जरूर पढ़ें : डि विलियर्स से भी हारी वेस्टइंडीज

Trending


दो सहमेजबानों के बीच होने वाले इस मैच से पहले कीवी कप्तान मैकुलम चर्चा के केंद्र बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड अर्द्धशतक अभी भी सबके दिमाग में ताजा है। पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं। पूर्व कीवी कप्तान और अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी ने कहा कि मैकुलम की कोई कमजोरी नहीं है। वैसे मैक्डरमोट इस राय से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा- मैकुलम के समान हमारे पास चार अच्छे‍ खिलाड़ी है। मैकुलम के अलावा भी कीवी टीम में 10 खिलाड़ी है और हम पूरी न्यूजीलैंड टीम से निपटेंगे।

जब मैक्डरमोट से टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के खतरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हमारे मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड गेंद को स्विंग कर रहे हैं और उनसे ज्यादा गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो हमारे गेंदबाज भी मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारे सभी गेंदबाज तैयार है अब देखना होगा कि शनिवार को जॉनसन और स्टार्क कैसा प्रदर्शन करते हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement