Advertisement

पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका "बॉल ऑफ द ईयर"

29 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के पालेकेले में चल  रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका की टीम

Advertisement
पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका
पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका "बॉल ऑफ द ईयर" ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 29, 2016 • 09:14 PM

29 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के पालेकेले में चल  रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका की टीम केवल 117 रनों पर सिमट गई जिसके जबाव में श्रीलंकन स्पिनरों ने अपने घर में स्पिन पिच का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिन टीम को भी परेशान किया और पहली पारी में 203 रनों पर ऑल आउट कर दिया। युवराज सिंह कर रहे हैं शादी, तारीख तय

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 29, 2016 • 09:14 PM

श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर खेल दिखाया और खासकर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के शानदार शतक 176 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 268 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलियन टीम श्रीलंकन स्पिनरों के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई पड़ी रही है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने कर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट केवल 83 रन पर आउट हो चुके हैं। अश्विन बने भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर, कपिल देव को छोड़ा पीछे

Trending

ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में लक्षण रंगिका, रंगना हेराथ और दिलरुवान परेरा ने 1 - 1 विकेट झटकर कंगारू टीम के लिए पांचवें दिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मुश्किलात हालात पैदा कर दिए हैं।

पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को 180 रन बनानें हैं। ऑस्ट्रेलिया की पूरी उम्मीद कप्तान स्टीव स्मिथ पर जा टीकी है। स्मिथ इस समय 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। पांचवां दिन ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के लिए किसी परिक्षा से कम नहीं होगा, सबसे बड़ी मुश्किल कंगारूओं के सामने आने वाली है श्रीलंकन स्पिन गेंदबाजों को खेलना क्योंकि जिस तरह से लक्षण रंगिका की गेंद स्पिन कर रही है वो अद्भूत हैं। लक्षण रंगिका ने चौथे दिन जिस तरह से अपनी घूमती हुई गेंद से जोसेफ बर्न्स को बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा वो हैरान करने वाला था।

लक्षण रंगिका की जिस गेंद पर जोसेफ बर्न्स बोल्ड हुए उससे इस बात का पता लगाया जा सकता है कि पांचवें दिन पालेकेले की पिच स्पिनरों को खुब मदद करने वाली है। ऐसे में पांचवां दिन बेहद ही रोमांचक होने वाला हैं।

देंखें वो हैरान करने वाली गेंद जिसपर जोसेफ बर्न्स बोल्ड हुए..

Advertisement

TAGS
Advertisement