29 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के पालेकेले में चल रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका की टीम केवल 117 रनों पर सिमट गई जिसके जबाव में श्रीलंकन स्पिनरों ने अपने घर में स्पिन पिच का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिन टीम को भी परेशान किया और पहली पारी में 203 रनों पर ऑल आउट कर दिया। युवराज सिंह कर रहे हैं शादी, तारीख तय
श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर खेल दिखाया और खासकर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के शानदार शतक 176 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 268 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलियन टीम श्रीलंकन स्पिनरों के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई पड़ी रही है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने कर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट केवल 83 रन पर आउट हो चुके हैं। अश्विन बने भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर, कपिल देव को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में लक्षण रंगिका, रंगना हेराथ और दिलरुवान परेरा ने 1 - 1 विकेट झटकर कंगारू टीम के लिए पांचवें दिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मुश्किलात हालात पैदा कर दिए हैं।