BCCI की सफाई शुरू, अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के के पूरे स्टाफ की निकाला गया ()
6 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में काम करने वाले पूरे स्टाफ को बोर्ड से निकाला जाएगा। खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति ने सोमवार (6 फरवरी) को ये फैसला लिया है।
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने बीसीसीआई के दिल्ली के ऑफिस को बंद करने के आदेश दिए हैं।
बीसीसीआई के प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनदो राय ने इंडिया टुडे से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि “इन दोनों ऑफिसों में अब कोई काम नहीं है इसलिए हमनें उनकी सेवाओं को समाप्त करने का फैसला किया है। "