Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCCI की सफाई शुरू, अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के के पूरे स्टाफ को निकाला गया

6 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में काम करने वाले पूरे स्टाफ को बोर्ड से निकाला जाएगा। खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बीसीसीआई की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 06, 2017 • 13:39 PM
BCCI की सफाई शुरू, अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के के पूरे स्टाफ की निकाला गया
BCCI की सफाई शुरू, अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के के पूरे स्टाफ की निकाला गया ()
Advertisement

6 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में काम करने वाले पूरे स्टाफ को बोर्ड से निकाला जाएगा। खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति ने सोमवार (6 फरवरी) को ये फैसला लिया है। 

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने बीसीसीआई के दिल्ली के ऑफिस को बंद करने के आदेश दिए हैं।

Trending


बीसीसीआई के प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनदो राय ने इंडिया टुडे से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि “इन दोनों ऑफिसों में अब कोई काम नहीं है इसलिए हमनें उनकी सेवाओं को समाप्त करने का फैसला किया है। "

इस दौरान बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि खबरें ये भी हैं निशांत ने पद से इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि उन्हें बोर्ड द्वारा निकाला गया है। 
1 फरवरी को दिल्ली में हुए बीसीसीआई की प्रशासनिक कमेटी की मीटिंग में ये फैसला लिया गया था कि पूर्व अध्यक्ष और सचिव के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा समिति की सिफारिशों को ना मानने के कारण अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को कोर्ट उनके पद से हटा दिया गया था।  जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी की गठन किया जो अब बीसीसीआई के सारा कामकाज देख रही है। 

पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी, इतिहासकार रामचंद्र गुहा और आईडीएफसी मालिक विक्रम लिमये इस प्रशासनिक कमेटी का हिस्सा हैं। 

OMG: न्यूजीलैंड 11वें नंबर के बल्लेबाज ने खेली 150 रन की तूफानी पारी, जरूर देखें
 

जरूर देखें: महिला रिपोर्टर ने धोनी के साथ किया फ्लर्ट, VIDEO

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS