Advertisement
Advertisement
Advertisement

OMG: न्यूजीलैंड 11वें नंबर के बल्लेबाज ने खेली 150 रन की तूफानी पारी, जरूर देखें

6 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के 11वें क्रम के एक बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट और बे ऑफ़ प्लेंटी के बीच हुए मुकाबले में हैमिल्टन के फ्रेडी वॉकर ने 11वें नंबर पर बलल्बाजी करते

Advertisement
न्यूजीलैंड 11वें नंबर के बल्लेबाज ने खेली 150 रन की तूफानी पारी
न्यूजीलैंड 11वें नंबर के बल्लेबाज ने खेली 150 रन की तूफानी पारी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2017 • 12:27 PM

6 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के 11वें क्रम के एक बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट और बे ऑफ़ प्लेंटी के बीच हुए मुकाबले में हैमिल्टन के फ्रेडी वॉकर ने 11वें नंबर पर बलल्बाजी करते हुए नाबाद 150 रनों की तूफानी पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2017 • 12:27 PM

जिस समय फ्रेडी वॉकर बल्लेबाजी करने आए उस समय नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन था। दूसरे छोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे अनीश देसाई मौजूद थे। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वॉकर ने अपनी बेहतरीन पारी से मैच का पूरा पासा ही पलट दिया। 

Trending

वॉकर ने 125 गेंदों का सामना कर 23 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 150 रनों की पारी खेली। उन्होंने देसाई के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 220 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने 9 विकेट पर 409 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। देसाई भी 165 रन बनाकर नाबाद रहे। 

जरूर देखें: महिला रिपोर्टर ने धोनी के साथ किया फ्लर्ट, VIDEO

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वॉकर ने इस मुकाबले से पहले खेली गई अपनी 6 पारियों में सिर्फ 54 रन बनाए थे। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एस्टन एगर के नाम हैं। जिन्होंने साल 2013 में एशेज सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 98 रन की पारी खेली थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये रिकॉर्ड पीटर स्मिथ के नाम हैं जिन्होंने साल 1947 में एसेक्स के लिए खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 163 रन बनाए थे।

 फर्स्ट क्रिकेट में अंतिम विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 307 रनों का है जो 1928 में न्यू साउथ वेल्स के कप्तान एलन किपैक्स और हेल हूकर ने बनाया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement