फरवरी 05, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के फैंस उनकी हर एक अदा के कायल हो जाते हैं। हाल ही में धोनी पर रिलीज हुई फिल्म ‘एम एस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी’ के प्रोमोशन के दौरान ऐसा वाक्या हुआ जब एक न्यूज चैनल की रिपोर्टर उनकी अदाओं पर फिदा हो गईं।
विराट कोहली की कप्तानी के बारे में ये क्या कह गए महान ब्रायन लारा
गौरतलब है कि संवादताता सम्मेलन के दौरान हर एक रिपोर्टर या तो धोनी के बायोपिक पर सवाल पूछ रहा था या फिर उनके क्रिकेट से जुड़ी कोई दिलचस्प बातों पर सवाल जवाब का सिलसिल जारी था। इतने ही में एक महिला रिपोर्टर ने अपनी सुरीली आवाज में कैप्टन कूल को ‘हाय सर’ कहकर संबोधित किया। माही पहले तो ये समझ नहीं पाए कि आवाज आ कहां से रही है और अचानक प्रेस कान्फ्रेंस का माहौल खुशनूमा हो गया। महिला रिपोर्टर के द्वारा माही को सवाल पूछे जाने के बाद सभी संवाददाताओं में खलबली मच गई।