टीम इंडिया का कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है 51 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड
19 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड् टूटेंगे और बनेंगे। लेकिन एक ऐसे रिकॉर्ड
19 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड् टूटेंगे और बनेंगे। लेकिन एक ऐसे रिकॉर्ड पर भी सबकी नजरें रहेंगी जो पिछले 51 सालों से कायम हैं। इन दो देशों के बीच टेस्ट मैच की एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड पिछले 51 सालों में कोई नहीं तोड़ पाया है।
ये भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट की नजरों में ये हैं वर्ल्ड के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज
Trending
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड भारत के ऑफ स्पिनर श्रीनिवास वेंकटराघवन के नाम है। साल 1965 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 72 रन देकर 8 विकेट झटके थे।
इस मामले मे दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज इरापल्ली प्रसन्ना हैं जिन्होंने जनवरी 1976 में ऑकलैंड में 76 रनों पर 8 विकेट लिए थे। रनों के मामले में इरापल्ली वेंकटराघवन से पीछे रह गए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा से इस रिकॉर्ड को तोड़ने की सबसे ज्यादा उम्मीद होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में इशांत का बेस्ट प्रदर्शन 31 रनों पर 6 विकेट रहा है जो उन्होंने 31 अगस्त 2012 में हैदराबाद टेस्ट में किया था।
इसके अलावा 2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए इशांत ने वेलिंगटन टेस्ट मैच में 51 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। टेस्ट क्रिकेट में इशांत का बेस्ट प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ रहा है। उन्होंने साल 2014 में लॉर्ड्स टेस्ट में 74 रन देकर 7 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। अश्विन का टेस्ट मैचों में बेस्ट प्रदर्शन नागपुर में नवंबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 66 रनों पर 7 विकेट रहा है।
अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में यह 51 साल पुराना रिकॉर्ड टूट पाता है या नहीं।