टीम इंडिया का कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है 51 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड ()
19 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड् टूटेंगे और बनेंगे। लेकिन एक ऐसे रिकॉर्ड पर भी सबकी नजरें रहेंगी जो पिछले 51 सालों से कायम हैं। इन दो देशों के बीच टेस्ट मैच की एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड पिछले 51 सालों में कोई नहीं तोड़ पाया है।
ये भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट की नजरों में ये हैं वर्ल्ड के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड भारत के ऑफ स्पिनर श्रीनिवास वेंकटराघवन के नाम है। साल 1965 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 72 रन देकर 8 विकेट झटके थे।