4 गेंदबाज जिनपर IPL 2026 Auction में लग सकती है बड़ी बोली,एक को CSK ने किया है रिलीज (Image Source: X.Com (Twitter))
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर (मंगलवार) को अबू धाबी में होने वाला है, जिसमें कुल 77 स्लॉट भरे जाने हैं। स्क्वाड में 25 खिलाड़ियों की सीमा होने की वजह से, ऑक्शन में स्पेशलाइज़्ड T20 रोल के लिए ज़ोरदार बोली लगने की उम्मीद है, खासकर जब फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में अच्छे गेंदबाज़ों को शामिल करना चाह रही हैं। आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिनपर आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है।
जैकब डफी