IPL 10: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा कर तोड़ दिया आर अश्विन का रिकॉर्ड
18 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स हैदरबाद को रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। भुवी ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। भुवनेश्वर
18 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स हैदरबाद को रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। भुवी ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
भुवनेश्वर ने पंजाब के खिलाफ अपने निर्धारित 4 ओवरों में 19 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। पंजाब को जीत की ओर ले जा रहे है मनन वोहरा (95 रन) को LBW आउट करते हुई उन्होंने अपने 100 विकेट पूरे किए।
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
भुवी आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले कुल नौवें औऱ भारत के सातवें गेंदबाज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अभी तक लसिथ मलिंगा 147 विकेट के साथ सबसे ऊपर है।
भुवी इस समय शानदार लय में हैं औऱ 5 मैचों में 15 विकेट हासिल कर पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
लसिथ मलिंगा: 147 विकेट
अमित मिश्रा: 129
ड्वेन ब्रावो: 122 विकेट
पीयूष चावला: 122 विकेट
हरभजन सिंह: 122 विकेट
आशीष नेहरा: 103 विकेट
विनय कुमार: 101 विकेट
भुवनेश्वर कुमार: 100 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 100 विकेट