Advertisement

ब्रैंडन मैकुलम ने लगाया टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक

क्राइस्टचर्च, 20 फरवरी | टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम दर्ज हो गया है। मैकुलम ने 54 गेंदों पर शतक लगाकर सर विवियन रिचर्ड्स के 56 गेंदों पर शतक के 30

Advertisement
ब्रैंडन मैकुलम ने लगाया टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक
ब्रैंडन मैकुलम ने लगाया टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 20, 2016 • 11:30 AM

क्राइस्टचर्च, 20 फरवरी | टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम दर्ज हो गया है। मैकुलम ने 54 गेंदों पर शतक लगाकर सर विवियन रिचर्ड्स के 56 गेंदों पर शतक के 30 साल पुराने रिकार्ड को ध्वस्त किया। अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे मैकुलम ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया। मैकुलम ने अपनी 145 रनों की पारी में 79 गेंदों का सामना किया और 21 चौके और छह छक्के लगाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 20, 2016 • 11:30 AM

मैकुलम ने अपना अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया और फिर अगले 50 रन मात्र 20 गेंदों पर बना डाले। उनका शतक 54 गेंदों पर पूरा हुआ, जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल हैं।

Trending

मैकुलम ने 78 मिनट विकेट पर बिताते हुए शतक पूरा किया। समय के लिहाज से यह टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है। सबसे तेज शतक (समय के लिहाज से) का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के जीएम ग्रेगरी के नाम है। ग्रेगरी ने 1921 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 70 मिनट में सैकड़ा लगाया था।

गेंदों की बात की जाए तो मैकुलम ने रिचर्ड्स का रिकार्ड ध्वस्त किया है। रिचर्ड्स ने 1985-86 में सेंट जोंस में इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेंदों पर शतक लगाया था। पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने भी 56 गेंदों पर शतक लगाया है।

टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकार्ड कपिल देव के नाम दर्ज है। कपिल ने 1986-87 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 74 गेंदों पर शतक लगाया था।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement