Advertisement

पीएसएल मैच के दौरान वहाब रियाज और अहमद शहजाद आपस में भिड़े

15 फऱवरी, यूएई (CRICKETNMORE)। 14 फरवरी को यूएई में खेले गए पीएसएल के एक मैच के दौरान मैदान पर पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए। क्वेटा ग्लेडिएटर्स औऱ पेशावर जाल्मी के बीच मैच के दौरान ने बेहद ही

Advertisement
पीएसएल मैच के दौरान वहाब रियाज और अहमद शहजाद आपस में भिड़े
पीएसएल मैच के दौरान वहाब रियाज और अहमद शहजाद आपस में भिड़े ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2016 • 10:50 PM

15 फऱवरी, यूएई (CRICKETNMORE)। 14 फरवरी को यूएई में खेले गए पीएसएल के एक मैच के दौरान मैदान पर पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए। क्वेटा ग्लेडिएटर्स औऱ पेशावर जाल्मी के बीच मैच के दौरान ने बेहद ही घिनौना वाक्या घटा जब मैच के पांचवें ओवर में पेशावर जाल्मी के गेंदबाज वहाब रियाज औऱ क्वेटा ग्लेडियटर्स के बल्लेबाज अहमद शहजाद की एक दूसरे से जुबानी जंग के बाद एक दूसरे को गुस्से से धक्का भी दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2016 • 10:50 PM

यह घटना इस तरह घटी जब बल्लेबाज अहमद शहजाद मैच के पांचवें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाज वहाब रियाज के गेंदों पर आक्रमक अंदाज में छक्का जमा रहे थे जिससे वहाब रियाज मेंटली डिस्टर्व हो गए।

Trending

अहमद शहजाद के छक्का जड़ने के बाद वहाव रियाज की अगली गेंद को भी सीमा रेखा के पार पहुंचाने की कोशिश में बोल्ड हो गए। अहमद शहजाद  को बोल्ड करते ही वहाब रियाज ने जोश में अपना आपा खो दिया और बेहद ही तेवर भरे अंदाज में जश्न मनानें लगे जिसको देख अहमद शहजाद से रहा नहीं गया और उन्होंने भी वहाब रियाज के जश्न को फीका करते हुए कुछ अप -शब्द कहें ।

इसके बाद फिर क्या था वहाब रियाज ने अहमद शहजाद के आगे आकर वो भी कुछ कहने लगे जिससे दोनों एक – दूसरे के बेहद ही करीब आ गए औऱ दोनों पास आकर एक दूसरे को जोरदार धक्का दे दिया। दोनों को भिड़ते देख अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया।

ये घटना घटने के बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों पर बड़ा जुर्माना ठोक दिय़ा। मैच के बाद प्रेस क्रांफ्रेस ने शाहीद अफीरीदी ने दोनों खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा कि ये बिल्कुल ही निराशा जनक है औऱ दोनों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए।

इस घटना को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपत्ती जताते हुए  कहा कि खिलाड़ियों का यह रवैया बर्दास्त करने लायक नहीं है जिसके तहत पाकिस्तानी बोर्ड ने वहाब रियाज पर मैच फीस का 40 फीसदी और अहमद शहजाद पर 30 फीसदी जुर्माना लगाने के साथ  कड़ी चेतावनी दी है।

Advertisement

TAGS
Advertisement