Advertisement
Advertisement
Advertisement

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

16 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली के स्कूल टूर्नामेंट में एक युवा बल्लेबाज जिनका नाम मयंक रावत है उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से एक ऐसा कमाल कर दिया है जिससे वो भविष्य में क्रिस गेल और मिस्टर 360 से भी धमाकेदार

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 16, 2016 • 00:14 AM
OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को ()
Advertisement

16 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली के स्कूल टूर्नामेंट में एक युवा बल्लेबाज जिनका नाम मयंक रावत है उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से एक ऐसा कमाल कर दिया है जिससे वो भविष्य में क्रिस गेल और मिस्टर 360 से भी धमाकेदार बल्लेबाज बन सकते हैं।

BREAKING: पहले वनडे टीम के लिए भारतीय टीम में इस दिग्गज की वापसी, प्लेइंग इलेवन में खेलेगें

दिल्ली में खेले गए 26वें राधाकिशन संजय अंतर स्कूल टी- 20 टूर्नामेंट में मयंक रावत ने बाल भवन स्कूल द्वारिका की तरफ से खेलते हुए केवल 77 गेंद पर 279 रन की धमाकेदार पारी खेल दी है।

Trending


 

धोनी धर्मशाला में रचेंगे इतिहास, वन डे क्रिकेट में बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

अपने इस पारी में मयंक ने विरोधी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए और 34 चौके और 14 चौके की मदद से 279 रन की असाधारण और धमाकेदार पारी खेल दी है।

आपको बता दें कि मयंक ने ऐसा कमाल भारतीय विद्या स्कूल के खिलाफ खेलते हुए किया है।

खुलासा: पहले वनडे में धोनी करेंगे कोहली के साथ ऐसा, खुद करेगें पहले बल्लेबाजी

मयंक की धमाकेदार पारी के बदौलत बाल भवन स्कूल द्वारिका की टीम ने केवल 20 ओवर में 350 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जबाव में भारतीय विद्या स्कूल की पूरी टीम 142 रन पर आउट हो गई। जिसके कारण बाल भवन स्कूल को 208 रनों से जीत मिल गई।

 

BREAKING: धोनी ने बताया कब मिलेगी कोहली को वन डे औऱ टी-20 टीम की कप्तानी..

मयंक की इस धमाकेदार पारी ने साबित कर दिया है कि यदि वो अपने क्रिकेटिंग स्किल पर इसी तरह से ध्यान देते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब मयंक भारतीय टीम का हिस्सा भी बन जाएगें और अपने धार- धार बल्लेबाजी से बड़े से बड़े धुआंधार बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ देगें।

वैसे आपको बता दें कि एक आंकड़े के हिसाब से मयंक ने रोहित शर्मा के वनडे में बनाए गए 264 रन को तोड़ दिया है और साथ ही गेल और डिविलयर्स जैसे बल्लेबाजों को चुनौती दे दी है।

यह मैच 14 अक्टूबर को खेला गया था. 

PIC- Twitter


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS