VIDEO: नेट पर धोनी ने फिर से दिखाया कमाल, गेंदबाजी से जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल
कोलकाता, 21 जनवरी | तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत श्रृंखला अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम के लिए रविवार को होने वाला तीसरा मैच महज औपचारिकता भर रह गया है। लेकिन पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह
कोलकाता, 21 जनवरी | तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत श्रृंखला अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम के लिए रविवार को होने वाला तीसरा मैच महज औपचारिकता भर रह गया है। लेकिन पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की प्रसिद्धी इस मैच में देखने वाली बात होगी। तीसरे वनडे से अश्विन बाहर, मिश्रा को मिला मौका
अभ्यास सत्र में ही धौनी के देखने ईडन गरडस स्टेडियम में कई लोग पहुंचे। इन सभी की नजरें विश्व विजेता कप्तान धौनी पर ही थीं। रविवार को धौनी यहां कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार मैच खेलेंगे। भारतीय टीम के सिर्फ नौ खिलाड़ियों ने ही शनिवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिसमें कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह, मुख्य कोच अनिल कुंबले और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर भी शामिल थे। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
आगे क्लिक करके देखें वीडियो जब धोनी ने कोलकाता वासियों का जीता दिल
Trending
लेकिन इन सभी से इतर धौनी पर दर्शकों की निगाहें थीं। धौनी ने कटक में खेले गाए दूसरे मैच में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने कुछ देर नेट्स पर बल्लेबाजी की और फिर पिच को देखने और उसके बारे में चर्चा करने लगे। शिखर धवन, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, अंजिक्य रहाणे, अमित मिश्रा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार अभ्यास सत्र में मौजूद थे। रविचन्द्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा अभ्यास सत्र में नहीं दिखे। तीसरे वनडे मैच से पहले अस्पताल पहुंचा भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी
वीडियो
Preparations on in full swing for the 3rd and final ODI against England #INDvENG pic.twitter.com/DYqMItsCeI
— BCCI (@BCCI) January 21, 2017