जो रूट को उमेश यादव ने इस तरह से किया आउट, अंपायर भी रह गए दंग: VIDEO ()
9 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच जो रूट को उमेश यादव ने 124 रन पर अपनी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में कैच लपक कर पवेलियन भेज दिया।
लेकिन जो रूट के जिस तरह से आउट हुए वो बेहद ही ड्रामेटिक रहा। हुआ ये कि जब उमेश यादव ने जो रूट का कैच लपक तो जश्न मनानें क लिए यादव ने गेंद को उछाल लिया जिससे दुर्भाग्य से गेंद उमेश के पहुंच से बाहर चला गया। मैदान पर उतरते ही कोहली ने रचा हैरत भरा कारनामा
कुछ पल के लिए उमेश के इस हरकत को देककर ऐसा लगा कि कैच छुट गया है लेकिन जब अंपायर ने बार – बार रिप्ले में देखा तो तय हो गया कि उमेश यादव ने कैच लपकने के बाद जश्न मनानें के लिए गेंद को उछाला था जो दुर्भाग्य से उनके पीछे चली गई।