कोहली का यह सपना हुआ साकार, काफी दिनों से ऐसा करना चाहतें थे कोहली
अगस्त 03, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बारिश ने मैच में खलल डाल दी। भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 500 रन बनाए जिसके जवाब
अगस्त 03, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बारिश ने मैच में खलल डाल दी। भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 500 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 48 रन ही बना पाई। रोहित शर्मा का 264 रन का रिकॉर्ड इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया
मगर इस टेस्ट मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जो खासतौर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जेहन एक अच्छी याद के तौर बस चुकी है। जी हां, मैच के दौरान “द वॉल” कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान साझा किया। जब रहाणे के शतक से पहले कोहली की सांसें थम गई थी: देखें वीडियो
Trending
विराट कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें से एक तस्वीर 10 साल पुरानी है जहां कोहली राहुल द्रविड़ के बगल में खड़े हैं। दूसरी तस्वीर में राहुल द्रविड़ जो कि विराट कोहली का इंटरव्यू ले रहे हैं। विराट कोहली ने इस खास पल का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा ये पल हमें बहुत अच्छा और सौभाग्यशाली महसूस कराते हैं। मेरे लिए राहुल द्रविड़ के साथ खड़ा होना मेरे सपने का सच होने जैसा है।
Moments like these make you feel grateful for where you are. I guess dreams do come true #Grateful #Thankful pic.twitter.com/wk6pVLXiDR
— Virat Kohli (@imVkohli) August 3, 2016