हाशिम अमला ने वनडे में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली समेत एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
11 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन वन डे में साउथ अफ्रीका की शानदार जीत के हीरो रहे हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ श्रीलंका
11 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन वन डे में साउथ अफ्रीका की शानदार जीत के हीरो रहे हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ श्रीलंका को सीरीज में 5-0 से क्लीन स्विप भी कर दिया।
अमला ने इस मुकाबले में 134 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 154 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपने वन डे करियर का 24वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही अमला के नाम सबसे कम पारियों में 50 इंटरनेशनल शतक बनाने के रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने 348 पारियों में यह कारनामा किया है। यह उनके वनडे करियर का 24 वां शतक था। जबकि अमला 100 टेस्ट मैचों में 26 शतक बना चुके हैं। अमला 50 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश कप्तान मुश्फिकुर रहीम कर रहे हैं गजब की बल्लेबाजी, कोहली हुए हैरान- परेशान
Trending
जबकि यह उपलब्धि हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उनके नाम 49 वनडे और 51 टेस्ट शतक सहित कुल 100 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। इसके बाद रिकी पॉन्टिंग (71), कुमार संगाकारा (63), जैक कैलिस (62), महेला जयवर्धने(54) और ब्रायन लारा(53) आते हैं।
अनुष्का शर्मा का फुटा गुस्सा, विराट कोहली को लेकर उठ रही ऐसी खबरों पर निकाला अपना गुस्सा