3 अगस्त , नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों अपने सोशल नेटवर्क साइट पर अपने मजेदार ट्वीट से क्रिकेट प्रेमियों का दिल बराबर जीत रहे हैं। अपनी दूसरी पारी में जिस तरह से सहवाग ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है वो कमाल है। सहवाग ने अपने करियर में जो किया वो किसी भी बल्लेबाज के असंभव सा था। चाहे पहली गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत हो या फिर शतक या दोहरा शतक हो फिर तीहरा शतक छक्के से पूरा करना सहवाग के वश की ही बात थी।
एक नीजी कार्यक्रम में 37 वर्षीय इस धाकड़ ने अपने करियर से जुड़ी कई राज पर से पर्दा उठाया है। उन्होंने इस कार्यक्रम में बताया है कि किस तरह उनके करियर को संवारने में सौरव गांगुली और सचिन तेंदलुकर का हाथ रहा । आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप हो जाएंगे पागल
सहवाग ने टेस्ट हो या वनडे एक तरह की बल्लेबाजी कर कमाल कर दिया था। डैब्यू वनडे मैच में सहवाग की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए वनडे मैच में सहवाग ना केवल बल्लेबाजी से फ्लॉप रहे थे बल्कि गेंदबाजी में भी असफल रहे । सहवाग अपने डैब्यू मैच में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं 3 ओवर की गेंदबाजी स्पैल में सहवाग ने 35 रन लूटाए थे। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज