श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में ली 1- 0 की बढ़त
9 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। भारत दौरे पर आई श्रीलंका की टीम 3 मैचों की टी- 20 सीरीज का पहला मैच महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोसिएशन पर खेलने उतरी और श्रीलंका ने पहले टी- 20 में भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त
9 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। भारत दौरे पर आई श्रीलंका की टीम 3 मैचों की टी- 20 सीरीज का पहला मैच महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोसिएशन पर खेलने उतरी और श्रीलंका ने पहले टी- 20 में भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। वर्ल्ड कप टी- 20 की तैयारियों को लेकर यह टी- 20 सीरीज दोनों टीमों के लिए बिल्कुल अहम है।
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी- 20 स्कोर कार्ड
Trending
टॉस: श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वेन्यू: महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे
भारत: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 15.5 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के तरफ से कोई भी बल्लेबाज सही ढ़ंग से बल्लेबाजी नहीं पाया, केवल अश्विन ने नॉट आउट रहते हुए भारत के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचानें में कारगर भूमिका निभाई। अश्विन ने 24 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। अश्विन के अलावा केवल रैना ही कुछ हद तक टीक कर खेल सके और 20 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के तरफ से गेंदबाजी में कासुन रजीता और दासुन शनाका ने 3 -3 विकेट झटके। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा दुशमंता चमीरा को 2 विकेट मिला।
श्रीलंका: 102 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम सीरीज में 1- 0 से भारत से आगे हो गई है। श्रीलंका की ओर से बल्लेबाजी में दिनेश चांदीमल ने 35 रन बनाए तो साथ ही चामरा कपुगेदेरा ने 25 रन का योगदान दिया। भारत के तरफ से गेंदबाजी में अश्विन ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए तो वही अनुभवी गेंदबाज आशिष नेहरा ने भी 2 विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच: कासुन रजीता को बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस के तहत मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया
मैच रिजल्ट: श्रीलंका 3 मैचों की टी- 20 सीरीज में 1- 0 से भारत के आगे हो गया है।
टीमें
श्रीलंका - धनुष्का गुणतिलक,निरोशन दिखवेल्ला (डब्ल्यू), दिनेश चांदीमल (कप्तान), सीकुगे प्रसन्ना, मिलिंदा श्रीवर्धना, चामरा कपुगेदेरा, तिसारा परेरा, दासुन शनाका, सचित्र सेनानायके, कासुन रजीता, दुशमंता चमीरा
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह , हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशिष नेहरा