Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रचा गया यह नया इतिहास

31 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को केवल 196 रन पर आउट कर दिया। अश्विन की फिरकी ने कमाल किया औऱ

Advertisement
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रचा गया यह नया इतिहा
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रचा गया यह नया इतिहा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2016 • 04:32 PM

31 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को केवल 196 रन पर आउट कर दिया। अश्विन की फिरकी ने कमाल किया औऱ 5 विकेट चटकाए। भारत पहले दिन के खेल की समाप्ती पर 1 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। के एल राहुल 75 रन बनाकर नॉट आउट हैं तो वहीं पुजारा 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत के इस दिग्गज के बयान के बाद कोहली का वनडे और टी- 20 का कप्तान बनना लगभग तय..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2016 • 04:32 PM

सबीना पार्क पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कई रिकॉर्ड बने। आईए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो पहले दिन भारत और वेस्टइंडीज की टीमों ने मिलकर बनाए।

Trending

# पिछली 10 पारियों की बात की जाए तो वेस्टइंडीज की धरती पर यह पहला मौका आया जब भारतीय ओपनरों ने 50 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की।

# आर.अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। ऐसा करते हुए अश्विन महान कुंबले और चंद्रशेखर की  एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अनिल कुंबले और चंद्रशेखर ने लगातार 4 टेस्ट मैचों में 5 विकेट चटकाए थे। अश्विन ने भी ऐसा कारनामा कर अपने नाम को इन महान गेंदबाजों के साथ जोड़ दिया। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी

# डैरेन ब्रावो भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नंबर 3 पर गोल्डन डक पर आउट होने वाले वेस्टइंडीज के तरफ से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले इस अनचाहे रिकॉर्ड को अल्विन काली चरण और रामनरेश सरवन के किया था।

# अश्विन ने सबीना पार्क में गेंदबाजी करते हुए 52 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस मैदान किसी स्पिनर के द्वारा किया गया यह चौथा बेहतरीन परफॉर्मेंस है। शारीरिक रूप से कमजोर क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने अपने खेल से वर्ल्ड क्रिकेट का दिल जीता

# आर. अश्विन ने मार्लन सैमुअल्स   को 11 पारियों में 6 बार शिकार बनाया है। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एड कोवन को सबसे ज्यादा 7 बार शिकार बनानें में कामयाबी पाई है।

# डैरेन ब्रावो की पीछली 7 पारियों की बात की जाए तो उनका अपने घर में बल्लेबाजी औसत केवल 10 का रहा है जो हैरान करने वाली बात है।

# आर.अश्विन ने 34 टेस्ट मैचों में 18 बार 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस मामले में सिर्फ सिडनी बार्न्स (24) औऱ वकार यूनिस(31) ही ऐसे गेंदबाज हैं जो 34 टेस्ट मैच के बाद इस मामले में अश्विन से आगे हैं।

# वेस्टइंडीज के ब्लेकवुड ने 47 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ब्लेकवुड के द्वारा लगाया गया भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में लगाया गया किसी बल्लेबाज के द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। कोहली और केएल राहुल ने लपका यह हैरान करने वाला कैच: देखें वीडियो

# वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में केवल 52.3  ओवर में ही सिमट गई। टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के द्वारा खेला गया यह दूसरा सबसे छोटी टेस्ट पारी है।

# भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और के एल राहुल ने पहले विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप की। वेस्टइंडीज में भारतीय ओपनरों के द्वारा किया गया ये छठी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

# साल 2006  के बाद अश्विन भारत के ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने एशिया के बाहर टेस्ट सीरीज में 2 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। भारत के टर्वनेटर ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने आखारी बार इस कारनामें को अंजाम दिया था

Advertisement

TAGS
Advertisement