पेटा से जुड़े रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा पीपुल फोर इथिकल ट्रीटमेंट आफ एनीमल्स (पेटा) से जुड़ गये हैं। रोहित बेघर बिल्लियों और कुत्तों की नसबंदी का समर्थन करने के लिये पेटा से जुड़े हैं
नई दिल्ली, 25 फरवरी (Cricketnmore.) भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा पीपुल फोर इथिकल ट्रीटमेंट आफ एनीमल्स (पेटा) से जुड़ गये हैं। रोहित बेघर बिल्लियों और कुत्तों की नसबंदी का समर्थन करने के लिये पेटा से जुड़े हैं। पेटा के नये अभियान में रोहित और एक छोटे कुत्ते को कैमरे की तरफ झांकते हुए दिखाया गया है। इसके पास कैप्सन लिखा है, ‘‘जानवरों के समर्थन में। बिल्लियों और कुत्तों की नसबंदी करें। ’’
जरूर पढ़े⇒भारतीय गेंदबाजों की प्रतिभा ने विरोधी टीमों को हैरान कर दिया-श्रीनाथ
Trending
रोहित ने इस बारे में कहा, ‘‘नसबंदी महत्वपूर्ण है क्योंकि मेरा मानना है कि इससे हम बेघर जानवरों के संकट से निबट सकते हैं। इससे आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सकेगा। ’’
यह पहला अवसर नहीं है जबकि रोहित जानवरों की मदद के लिये पेटा से जुड़े हैं। इससे पहले पिछले साल मार्च में उन्होंने सर्कसों में हाथियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठायी थी।
एजेंसी