आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लाखों लोगों की प्रेमकहानी को पटरी पर लानें का जरिया बन चुकी है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन भी ऐसी खास शख्सियतों में से एक हैं जिनकी प्रेम कहानी फेसबुक पर परवान चढ़ी। ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर आयशा मुखर्जी और शिखर धवन दोनों के रिश्ते की शुरूआत फेसबुक से ही हुई थी। उम्र में 10 साल बड़ी आयशा से धवन की मुलाकात फेसबुक पर हुई और फिर दोस्ती हुई। यहां देखें आयशा और धवन की लव स्टोरी की कहानी तस्वीरे के जरीए
आपको जानकर यह हैरानी होगी कि इसमें धवन की सबसे बड़ी मदद उनके दोस्त हरभजन सिंह ने की। जी हां, हरभजन सिंह ने ही एशा की तस्वीर सबसे पहले शिखर धवन को फेसबुक पर दिखाई थी। जरूर देखें: तस्वीरों की जुबानी देखें शिखर धवन और हॉट आयशा की प्यार की सच्ची कहानी
धवन ने पहली बार आयशा की तस्वीर फेसबुक पर देखी और तुरन्त दोस्ती करने का मन बना लिया। आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते समय धवन के मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे थे। धवन को लगा ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर भला क्यों उनका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेंगी। काफी सोचने के बाद धवन ने आखिरकार रिक्वेस्ट भेजी ।