Advertisement

बर्थडे स्पेशल: जब पाकिस्तान पर बरसे इरफान पठान

अक्टूबर 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान का आज जन्मदिन है और वे 32 साल के हो गए हैं। आज उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम आपको उन्हीं के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 27, 2016 • 17:16 PM
इरफान पठान इमेज
इरफान पठान इमेज ()
Advertisement

अक्टूबर 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान का आज जन्मदिन है और वे 32 साल के हो गए हैं। आज उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम आपको उन्हीं के द्वरा स्थापित किए गए एक खास रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा कीर्तिमान बनाया था। इरफान पठान के द्वारा बनाए गए उस रिकॉर्ड को अभी तक किसी गेंदबाज ने भेद नहीं पाया है। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें

साल 2006 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था और उस दौरान इरफान पठान को लेकर चर्चा का बाजार काफी गर्म था।

Trending


हालांकि उस वक्त पाकिस्तान के कोच ने  इरफान पठान की आलोचना करते हुए कहा था कि उनमें कोई खास बात नही है। ऐसे गेंदबाज तो पाकिस्तान की हर गलियों में मिल जाएंगे। मगर इरफान पठान ने मियाद के द्वारा की गई इस टिप्पणी का करारा जवाब दिया था। इरफान ने सीरीज के तीसरे मैच के अंतिम ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सदा के लिए अमर बना लिया। PHOTOS: उमेश यादव की वाइफ है बला की खूबसूरत, अदाए दिल को मचलाने वाली है

29 जनवरी से 1 फरवरी 2006 तक खेले गए सीरीज में इरफान ने पहले ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की थी। उन्होंने सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को अपना शिकार बनाया था। तीनों बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।

इरफान के प्रदर्शन के बाद मियाद से जब उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने खिसियाते हुए इरफान की तारीफ की।

गौरतलब है कि यह पहला मौका था जब टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली हो। युवराज सिंह की भाभी अकांक्षा है बेहद बिंदास, इनकी ये तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएगें आप

चाहे जो भी हो उस दौर में इरफान पठान ने ये साबित कर दिया कि वे महान गेंदबाज हैं।

इरफान के लिए भले ही सीरीज खास रही हो लेकिन टीम इंडिया इसे कभी याद नहीं करना चाहेगी. क्योंकि टीम इंडिया को यह सीरीज 341 रन और 1-0 से गवानी पड़ी। PHOTOS: क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की वाइफ है बेहद खूबसूरत, फोटो देखकर दंग रह जाएगें

आपको बता दे कि इरफान पठान एक समय भारतीय टीम के जान थे और खेल की गलियों में इरफान की तुलना स्विंग के सुलतान नाम से मशहूर वसीम अकरम से की जाने लगी थी. 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS