Advertisement
Advertisement
Advertisement

राहुल द्रविड़ से जुड़ी दिलचस्प बातें

कई हैरतअंगेज रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले भारत के बेहतरीन औऱ महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिवस है। इस अवसर पर इस महान बल्लेबाज के बारे में जाने उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें- # राहुल द्रविड़ का जन्म

Advertisement
राहुल द्रविड़ से जुड़ी दिलचस्प बातें
राहुल द्रविड़ से जुड़ी दिलचस्प बातें ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2016 • 06:51 PM

कई हैरतअंगेज रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले भारत के बेहतरीन औऱ महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिवस है। इस अवसर पर इस महान बल्लेबाज के बारे में जाने उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें-

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2016 • 06:51 PM

# राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। राहुल द्रविड़ मराठा परिवार से है, राहुल द्रविड़ बेंगलुरू कर्नाटक में बड़े हुए।

Trending

#. राहुल द्रविड़ के पिता शरद द्रविड़ जीई इलेक्ट्रोनिक में काम करते थे, इस कंपनी में जेम बनता था जिसके कारण सेंट जोसेफ हाई स्कूल बेंगलुरु में द्रविड़ के साथ स्कूली क्रिकेट खेलने वाले सदस्यों ने उन्हें जेमी नीक नेम दिया था। बाद में जाकर यह उपनाम राहुल द्रविड़ के साथ हमेशा जुड़ा रहा।

# राहुल द्रविड़ की मां बेंगलुरु विश्व विद्यालय में प्रेफेसर थी। राहुल द्रविड़ की पत्नि डा. विजेता पेंधारकर हैं।

# राहुल द्रविड़ ने 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु किया। अंडर – 15 से लेकर अंडर 19 क्रिकेट तक राहुल द्रविड़ ने कर्नाटका के लिए क्रिकेट खेला।

# फऱवरी 1991 में राहुल द्रविड़ ने रणजी टॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलकर करी थी। अपने पहले ही सत्र में राहुल द्रविड़ ने 63.3 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 380 रन ठोक डाले थे। 380 रनों में राहुल द्रविड़ ने 2 शतक भी जमाए थे।

# राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 1996 में सिंगापुर में खेले गए सिंगर कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर करी थी। पहले वनडे मैच में राहुल द्रविड़ केवल 3 रन बना पाए थे।

#. टेस्ट करियर की शुरुआत राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच खेलकर किया। राहुल द्रविड़ ने अपना पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था। पहले टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ ने 95 रन की पारी खेली थी.

#. राहुल द्रविड़ ने टेस्ट करियर में पहला शतक साल 1996- 97 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बनाया था। उस टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 148 औऱ दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे जिसके कारण द्रविड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।

# राहुल द्रविड़ ने साल 1997, चेन्नई में वनडे का पहला शतक (107) पाकिस्तान के खिलाफ जमाया था।

# साल 2001 में कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच में द्रविड़ ने लक्ष्मण के साथ मिलकर क्रिकेट में इतिहास लिखते हुए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांचवे विकेट के लिए 376 रन जोड़े। द्रविड़ ने मैच में 180 रन की पारी खेली तो वहीं लक्ष्मण ने 281 रन की यादगार पारी खेली थी।

# साल 2002 में द्रविड़ के बल्ले ने कमाल करते हुए टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में अपने नाम को दर्ज कर लिया था। उस साल के दौरान द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 शतक जमाकर लगातार टेस्ट 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह पहला वाक्या था जब कोई भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा किया था।

# राहुल द्रविड़ को 2004 में आईसीसी ने टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के साथ प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा था।

# राहुल द्रविड़ वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सभी टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों के खिलाफ शतक जमाया है। द्रविड़ इस मुकाम पर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर पहुंचे थे।

# 2003- 2004 के दौरान राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जमाए।

# राहुल द्रविड़ ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर इतिहास लिख दिया था। साल 1971 के बाद यह पहला मौका था जब भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर कोई टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी।  

# राहुल द्रविड़ पहले भारतीय कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैचों में पराजीत किया था इसके साथ – साथ राहुल द्रविड़ भारत से तीसरे कप्तान थे जिन्होंने इंग्लेंड में टेस्ट सीरीज जीतने का गौरव भारत को प्रदान किया था।

#. राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन या उससे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए हैं जिसमें 36 शतक औऱ 63 अर्धशतक शामिल हैं। इस सूची में भारत के सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिनके नाम सर्वाधिक 15921 टेस्ट रन दर्ज है।

# द्रविड़ वनडे मैचों में 2 बार 300 या उससे ज्यादा तीहरा शतक पार्टनरशिप में शामिल होने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने सौरव गांगुली के साथ 318 रन औऱ सचिन तेंदुलकर के साथ 331 रन की पार्टनरशिप करके एक रिकॉर्ड कायम किया था।

# राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने देश से बाहर टेस्ट खेलने वाले प्रत्येक देश के खिलाफ शतक जमाया है।

# राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 164 मैच खेलकर 210 कैच लपके हैं। राहुल द्रविड़ स्लिप में बेहतरीन फील्डर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।

# वर्ल्ड कप 1999 में राहुल द्रविड़ ने सर्वाधिक रन 461 रन बनाए थे। इसके साथ – साथ राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप में बैक टू बैक 2 शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी थे। 2003 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ भारत के उपकप्तान बने थे. राहुल द्रविड़ ने 2007 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी भी करी थी लेकिन उस वर्ल्ड कप में भारत का परफॉर्मॆंस बेहद ही निराशाजनक रहा था जिसके फलस्वरूप भारत पहले राउंड में ही बाहर हो गया था। द्रविड़ ने 2007 वर्ल्ड कप को अपने करियर का सबसे खराब दौर माना था।

# राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में भारत के तऱफ से सबसे ज्यादा बार दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 5 बार दोहरा शतक ठोका था। पहले नंबर पर सहवाग हैं जिन्होंने 6 बार ये कारनामा किया है तो सचिन ने भी 6 बार दोहरा शतक जमाने का कमाल किया है।

# फऱवरी 2007 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में राहुल द्रविड़ ने वनडे वनडे करियर में 10,000 रनों के बेमिसाल आंकड़े को पार किया।

# टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर में राहुल द्रविड़ 88 बार 100 या उससे ज्यादा शतकीय पार्टनरशिप में शामिल हुए थे।

# राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 31258 गेंदों का सामना किया है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

# राहुल द्रविड़ अकेले ऐसे नॉन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने साल 2012 में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ओरेशन में जाकर भाषण दिया था.

#. साल 2000 में राहुल द्रविड़ को टॉप 5 विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के ग्रुप में शामिल किया गया था।

# साल 1999 से लेकर 2004 साल के दौरान द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट के लगातार 120 पारियों में जीरों पर आउट हुए बिना बल्लेबाजी करी जो एक अलग तरह का रिकॉर्ड है।

हैप्पी बर्थडे राहुल द्रविड़- देखें विडियों-

Advertisement

TAGS
Advertisement