कानपुर, 24 सितम्बर (CRICKETNMORE)| रवींद्र जडेजा (पांच विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी 262 रनों पर समेट दी और अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। भारत के इकलौते आउट होने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल (38)रहे हैं।
PHOTOS: भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी चांद सी खूबसूरत बेटी, देखिए यह खास फोटो
मुरली विजय 14 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। भारत के पास अब भी मेहमान टीम पर 108 रनों की बढ़त है, जबकि उसके नौ विकेट बाकी हैं।
तीसरे दिन भारतीय के स्पिन गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के नौ विकेट अपने नाम किए। अपने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 152 रन से आगे तीसरे दिन खेलने उतरी कीवी टीम अपने खाते में सात रन ही जोड़ पाई थी कि भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन ने उसे दिन का पहला बड़ा झटका दिया।