जो रूट ने कोहली और धोनी के साथ किया नाइंसाफी, अपने टीम में धोनी को दिखाया बाहर ()
9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपनी मनपसंद ऑल टाइम टेस्ट टीम की घोषणा की है। अपने मनपसंद टीम में जो रूट ने 2 भारतीय खिलाड़ी महान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को जगह दी है। ओपनर के तौर पर जो रूट ने अपने ही देश के एलिस्टर कुक को शामिल किया है तो कुक का साथ माइकल वॉन दे रहे हैं।
BREAKING: रहाणे और जसप्रीत बुमराह हुए टीम से बाहर
सबसे हैरानी की बात ये है कि रूट ने तेंदुलकर को नंबर 3 के बल्लेबाजी क्रम पर रखा है त वहीं विराट कोहली को नंबर 5 के बल्लेबाजी क्रम पर रखा है। तेंदुलकर के बारे मे रूट ने कहा है कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने अपना डेब्यू तेंदुलकर के खिलाफ किया हूं। सचिन के साथ क्रिकेट खेलना गौरव की बात है..
