रांची वनडे में कोहली लाजबाव कारनामेा करने से चुके, लेकिन आउट होते ही किया ये ()
26 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। रांची में खेले जा रहे चौथे वनडे में 261 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम के 2 विकेट 98 रन पर गिर गए हैं। लाइव स्कोर
रोहित शर्मा 11 रन और कोहली 45 रन पर आउट हुए। कोहली बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर लपका यह हैरत भरा कैच, वीडियो
रांची के मैदान पर कोहली पहली बार आउट हुए और वो भी बिना अर्धशतक बनाए। इससे पहले 2 मैचों में कोहली ने साल 2012- 13 में 77 नॉट आउट इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था तो वहीं साल 2014- 15 में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक 139 नॉट आउट की पारी खेली थी.
रांची में धोनी का दिखा जादू, अपनी "मैजिक" विकेटकीपिंग से वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान
लेकिन आज कोहली 45 रन बनाकर लेग स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी की गेंद पर विकेट के पीछे वाटलिंग के द्वारा लपके गए।