9 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 22 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। ऐसे में कई क्रिकेट पंडित अपने – अपने बयान के साथ सामने आने लगे हैं। अक तरफ जहां गांगुली ने आर. अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम हथियार साबित होगें ऐसा कहा है तो वहीं गौतम गंभीर ने पुजारा औऱ रोहित शर्मा में रोहित शर्मा से टेस्ट टीम में पारी की शुरूआत को लेकर एक टी- 20 चैनल पर बयान दिया है। इसके अलावा आईए जानते हैं वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली के अलावा किन – किन खिलाड़ियों के बदौलत भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर सीरीज में विजयी पताका लहरा सकती है। टीम इंडिया का 68 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, बांग्लादेश भी है आगे
# रोहित शर्मा: भारत के हिट मैन रोहित शर्मा को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी उत्सुक है। सभी क्रिकेट फैन्स को भरोसा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला बोलेगा और कैरेबियन टीम की रातों की नींद उड़ जाएगी। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में विस्टइंडीज के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेलकर डेब्यू किया था और अपने पहली ही मैच में शतक जमाकर रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजों की जमकर क्साल लगाई थी। अपने पहली ही टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 177 रन जमा दिए थे तो साथ ही दूसरे टेस्ट मैच में भी हिट मैन ने करिश्मा करते हुए नॉट आउट 111 शतक जमाया था। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा ने 288 रन बनाए थे। हालांकि उसके बाद से रोहित शर्मा अपने इस अंदाज में नहीं दिखे हैं लेकिन कोहली जानते हैं कि यदि रोहित शर्मा अपने काबिलियत के साथ तालमेल बिठा लेगें तो वेस्टइंडीज के लिए रोहित शर्मा से पार पाना बेहद ही मुश्किल होगा। अभी तक रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 16 मैच खेलकर 896 रन 29 पारियों में बना चुक हैं जिसमें उनका औसत 51.73 का है। अभी तक हिट मैन ने टेस्ट मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक बना लिए हैं। रोहित शर्मा पहली बार वेस्टइंडीज में कोई टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं जिससे क्रिकेट प्रशंसकों में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर खासा क्रेज है। वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया को धोनी का मिला साथ
# रहाणे: वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली के लिए रहाणे तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं इसका एक ही कारण है कि रहाणे विषम परिस्थिती में संभल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं और टीम को मुश्किल स्थिती से बाहर निकाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह में साल 2013 में डेब्यू करने वाले रहाणे के लिए वेस्टइंडीज में अपनी बल्लेबाजी का जौहर फिर से दिखाना होगा। रहाणे ने अबतक 22 टेस्ट मैचों में 1619 रन बना चुके हैं जिसमें उनका औसत 46.3 का है। अभी तक रहाणे ने 6 शतक और 7 अर्धशतक जमा चुके हैं। रहाणे के साथ सबसे खास बात ये है कि टेस्ट मैचों में उनके द्वारा बनाए गए 6 शतक में से 4 शतक विदेशी जमीन पर बनाए गए हैं और साथ ही अपने खेले आखरी टेस्ट मैच में रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जमाया था। जिससे वेस्टइंडीज के खिलाफ रहाणे सही मायने में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा की तरह ही रहाणे वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगें। क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, सितंबर में नहीं होगा मिनी IPL