22 नवंबर, दुबई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्नम टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर कोहली ने 248 रन बनाए। जिसके बाद कोहली को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 246 रन से जीतक सीरीज में 1- 0 की बढ़त ले ली है। विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, 2 दफा तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ा
कोहली की बल्लेबाजी ने ना सिर्फ भारत को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया बल्कि आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में कोहली ने 10 स्थान की छलांग लगाकर अभी तक के अपने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को
टेस्ट रैंकिंग में कोहली पहली बार अपने करियर में चौथे नंबर पर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि टी- 20 में कोहली नंबर वन बल्लेबाज हैं तो वहीं वनडे में दूसरे नंबर पर हैं।