10 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम ने खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी इंग्लैंड से 254 रन पीछे हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 400 रन पर सिमट गई। भारत के तरफ से अश्विन ने 6 विकेट चटकाए तो वहीं जडेजा ने 4 विकेट झटके।
PHOTOS: युवी की शादी में नेहरा जी से हुई भारी गलती, कोहली ने बचाई दुल्हे युवराज को
अश्विन ने अपने 6 विकेट लेने के क्रम में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने 43 टेस्ट मैच में भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत के तरफ से शुरुआती 43 टेस्ट मैच की बात की जाए तो अश्विन ने 241 विकेट चटकाए हैं जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है।