VIDEO: के एल राहुल के साथ अंपायर ने की बईमानी, गलत निर्णय के हुए शिकार ()
9 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के तरफ से अंतिम समय में बटलर 76 और जेक बॉल के 30 रनों के बदौलत इंग्लैंड की टीम 400 रनों का आंकड़ों छुने में सफल रही।
मुंबई टेस्ट मैच में अश्विन का वर्ल्ड, रिकॉर्ड कपिल देव, इमरान खान जैसे गेंदबाजों को पछाड़ा
भारत के तरफ स्पिन जोड़ीदार अश्विन और जडेजा ने आपस में इंगलैंड के 10 विकेट बांट लिए। अश्विन ने 6 विकेट चटकाए तो वहीं जडेजा ने 4 विकेट झटके। यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम 1 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। मुरली विजय अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं पुजारा 27 रन पर खेल रहे हैं। लाइव स्कोर