Advertisement

VIDEO: के एल राहुल के साथ अंपायर ने की बईमानी, गलत निर्णय के हुए शिकार

9 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के तरफ से अंतिम समय में बटलर 76 और जेक बॉल के 30 रनों के

Advertisement
VIDEO: के एल राहुल के साथ अंपायर ने की बईमानी, गलत निर्णय के हुए शिकार
VIDEO: के एल राहुल के साथ अंपायर ने की बईमानी, गलत निर्णय के हुए शिकार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 09, 2016 • 03:47 PM

9 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के तरफ से अंतिम समय में बटलर 76 और जेक बॉल के 30 रनों के बदौलत इंग्लैंड की टीम 400 रनों का आंकड़ों छुने में सफल रही।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 09, 2016 • 03:47 PM

मुंबई टेस्ट मैच में अश्विन का वर्ल्ड, रिकॉर्ड कपिल देव, इमरान खान जैसे गेंदबाजों को पछाड़ा

Trending

भारत के तरफ स्पिन जोड़ीदार अश्विन और जडेजा ने आपस में इंगलैंड के 10 विकेट बांट लिए। अश्विन ने 6 विकेट चटकाए तो वहीं जडेजा ने 4 विकेट झटके। यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम 1 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। मुरली विजय अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं पुजारा 27 रन पर खेल रहे हैं। लाइव स्कोर

भारत की टीम में चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल को मोईल अली ने अपनी बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर उनकी 24 रन की पारी का अंत किया। केएल राहुल के आउट होने से पहले आज कुछ ऐसा हुआ जिससे क्रिकेट फैन्स नाराज दिखे। PHOTOS: बेहद ही खूबसूरत है मनोज तिवारी की वाइफ, देखकर दिवाने हो जाएगें

हुआ ये कि केएल राहुल ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर आदिल रशिद की गेंद पर लॉग ऑफ के ऊपर से हवाई शॉट लगाकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। अंपायर ने के एल राहुल के इस शॉट को चौका करार दे दिया। लेकिन अंपायर का यह निर्णय बेहद खराब रहा क्योंकि टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि गेंद सीमा रेखा के बाहर गिरी है और सीधे छक्के के ले गई है। लेकिन अंपायर ने बिना किसी की मदद लिए इस शॉट को चौके में तब्दील कर दिया। रोहित,हार्दिक के बाद टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज इंग्लैंड वनडे,टी20 सीरीज से बाहर!

हालांकि जिस वक्त यह निर्णय लिया गया उस समय तक कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन बाद में टीवी रिप्ले के बाद दिखाने के बाद सभी को एहसास हुआ कि अंपायर ने बीच मैदान पर एक बार फिर गलती कर दी है।  झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

यहां देखिए वीडियो..

Advertisement

TAGS
Advertisement