Advertisement

धोनी से मिलने पहुंचा रेलवे के दिनो का दोस्त, देखकर झटसे गले से लगा लिया धोनी ने..

2 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के माही यानि धोनी इन दिनों विजय हजारे टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए धोनी कोलकाता में हैं। इस वजह से बेंगलुरु टेस्ट मैच जीत

Advertisement
धोनी से मिलने पहुंचा उनका रेलवे के दिनो का दोस्त, देखकर झटसे गले से लगा लिया ध
धोनी से मिलने पहुंचा उनका रेलवे के दिनो का दोस्त, देखकर झटसे गले से लगा लिया ध ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 02, 2017 • 04:55 PM

2 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के माही यानि धोनी इन दिनों विजय हजारे टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए धोनी कोलकाता में हैं। इस वजह से बेंगलुरु टेस्ट मैच जीत रहा है भारत, कोहली एंड कंपनी हुई खुश

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 02, 2017 • 04:55 PM

इसी टूर्नामेंट के दौरान धोनी को उनका एक मित्र मिल गया जो धोनी को उन दिनों से जानता था जब धोनी टीटी थे और खड़गपूर रेलने स्टेशन पर ड्यूटी दिया करते थे।

Trending

जाने कैसे मिला धोनी को उनका पुराना साथी आगे क्लिक करके►

 


हुआ यू कि जब धोनी के दोस्त को इस बात का पता चला कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए धोनी कोलकाता आए हैं तो धोनी के इस दोस्त ने ईडन गार्डन जाकर धोनी से मिलने की ईच्छा जताई।

धोनी के इस दोस्त का नाम थॉमस है। स्टेडियम पहुंचकर थॉमस ने धोनी से मिलवाने के लिए गॉर्ड को कहा। जब गॉर्ड ने धोनी को बताया कि आपसे मिलने कोई आया है और वो आपको उनका दोस्त बता रहा है।

ऐसे में मैच के बाद जब धोनी स्टेडियम से बाहर निकले तो उस शख्स को देखते ही धोनी पहचान गए और उन्हे गले से लगा लिया।►

 


धोनी और थॉमस की दोस्ती है कृष्ण और सुदामा जैसी..

जिस वक्त धोनी रेलवे में टीटी का काम खड़गपुर स्टेशन पर किया करते थे तो धोनी थॉमस की चाय दुकान पर जाकर चाय पीया करते थे।  इतनी ही नही जब धोनी को दूध पीने का का मन करता तो हमेशा मेरे चाय की दुकान पर पहुंच जाया करते थे।

आपको याद हो कि “एमएस धोनी फिल्म” के एक सीन में धोनी से मिलने रेलवे के दिनों का साथी होटल में आता है तो धोनी बड़े प्यार से उसे अपने कमरे में बुलाते हैं। इस सीन को देखकर हर कोई धोनी की दरियादिली का दिवाना हो गया था।

अब एक बार फिर धोनी ने अपने पुराने मित्र से इस तरह से मिलकर साबित कर दिय कि धोनी दोस्तो के सच्चे दोस्त हैं। धोनी अभी भी अपने संघर्ष के दिनो के दोस्तो को नहीं भूले हैं। धोनी के इसी अंदाज ने देशवासियों को उनका दिवाना बना दिया है।

आगे क्लिक करके देखें कैसे थॉमस को धोनी ने होटल लेजाकर पार्टी भी दी। ये फोटो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल►

 

धोनी के रेलले दिनों के साथ धोनी से मिलने पहुंचे

Advertisement

TAGS
Advertisement