8 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाकर नाथन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
4 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज नाथन लायन ने भारत के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। लायन भारत के खिलाफ भारत में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ
4 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज नाथन लायन ने भारत के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। लायन भारत के खिलाफ भारत में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लायन ने पहली पारी में 22.2 ओवर में 50 रन देकर टीम इंडिया के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। यह भारतीय सरजमीं पर किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा एक पारी में किया गया सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है। अपडेट्स
इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज लांस क्लूजनर को पछाड़ा। जिन्होंने साल 1996 में कोलकाता में 64 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ लायन टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने वाले लायन ने रिद्धिमान साहा (1) को कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच पकड़वाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। साहा का शिकाऱ टेस्ट के भारत के खिलाफ लायन का 54वां विकेट है। VIDEO: कैसे नाथन लियोन ने विराट कोहली को जाल में फंसाकर किया भौच्चका
Trending
लायन ने दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 53 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान रिची बेनो हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में कुल 52 लिकेट हासिल किए थे। भारत के खिलाफ पहली पारी में नाथन लायन ने 8 विकेट हासिल किए। जिसके साथ ही भारत के खिलाफ उनके विकेटों की संख्या 57 पर पहुंच गई है। जिसके कारण टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 189 रनों पर सिमट गई। बेंगलुरू टेस्ट मैच में लॉयन की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, पहली पारी 189 पर ढेर